जो हवा चली अब आँधी है, तूफ़ान बनेगा ये प्यारे,
नमो नाम हर लब पे है, जिसे देख दंग अब है सारे।
घोर विरोधी दहशत में, संग्राम छोड़ कर भाग गये,
आ कर कुछ तुम में मिले, जो न मिले तुम से हारे।
सत्ता के सुख भोगी है सब, लौह पुरुष तुमसा होगा,
सरदार फिर याद आया है, पलटन में तुम ही न्यारे।
खौफ़जदा है मुल्क पड़ोसी, न जाने अब क्या होगा,
आने की ख़बर जो महकी, सब कहते हैं अब वाह रे।
हसीन देश, प्रगति की राह, इन्साफ़ तराज़ू न डोले,
उम्मीद बहुत है तुमसे मोदी, तुम हो आँखों के तारे।
NYSH निशान्त
नमो नाम हर लब पे है, जिसे देख दंग अब है सारे।
घोर विरोधी दहशत में, संग्राम छोड़ कर भाग गये,
आ कर कुछ तुम में मिले, जो न मिले तुम से हारे।
सत्ता के सुख भोगी है सब, लौह पुरुष तुमसा होगा,
सरदार फिर याद आया है, पलटन में तुम ही न्यारे।
खौफ़जदा है मुल्क पड़ोसी, न जाने अब क्या होगा,
आने की ख़बर जो महकी, सब कहते हैं अब वाह रे।
हसीन देश, प्रगति की राह, इन्साफ़ तराज़ू न डोले,
उम्मीद बहुत है तुमसे मोदी, तुम हो आँखों के तारे।
NYSH निशान्त
No comments:
Post a Comment