प्यार है तुमसे, ओ जाने-जाना।
दिल मेरा है बस तेरा ही दीवाना।
याद कर वो लम्हा जब हम मिले थे,
बारिश के मौसम में साथ अनजाना।
अजनबी थे जहाँ हम - तुम,
शाम का शमां था बहुत ही सुहाना।
साथ पाकर तुम्हारा ऐसा लगा हमें,
जैसे पतझड़ के बाद सावन का आना।
दिल में एक तमन्ना है अब कि,
जीवन के सफ़र का साथी तुझे बनाना।
NYSH निशांत
No comments:
Post a Comment