एक हसीं सी शाम, एक नाजनीन सी जाम,
थोडी सी मदहोशी, और लंबा सा आराम.
दिल का वीरान आलम, रात की खामोश तन्हाई,
दिल में सुकून और होठों पे तेरा नाम.
यही है अब इरादा, नहीं चाहिए इस से ज्यादा,
आ जाना मिलने कल, भेज रहा हूँ ये पैगाम.
NYSH
थोडी सी मदहोशी, और लंबा सा आराम.
दिल का वीरान आलम, रात की खामोश तन्हाई,
दिल में सुकून और होठों पे तेरा नाम.
यही है अब इरादा, नहीं चाहिए इस से ज्यादा,
आ जाना मिलने कल, भेज रहा हूँ ये पैगाम.
NYSH
No comments:
Post a Comment